केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह के भतीजे विधायक जालम सिंह पटेल के पुत्र स्व. मणिनाग्रेंद्र सिंह मोनू पटेल को दी श्रृध्दाजंलि..

केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे एवं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के सुपुत्र मणिनागेंद्र सिंह (मोनू) पटेल के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री सहित सांसद विधायकों का लगातार दौरा जारी है विगत दिवस सोमवार को उनके गोटेगांव में स्थित आवास पर धर्म, राजनीति एवं समाज से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों का लगातार आगमन हो रहा है। विगत दिवस रविवार को शंकराचार्य के निज सचिव सुबुद्धानंद जी महाराज का गोटेगांव आगमन हुआ जिन्होंने अपने शिष्य युवा नेता को पुष्पांजलि समर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन का समाचार पीड़ादायक है। यह ,परिवार ,पार्टी एवं समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। स्वर्गीय मोनू पटेल से बड़ी उम्मीद थी, उनका इस तरह हमारे बीच से चले जाना बहुत दुखद है, ईश्वर इस दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे। इसी क्रम में सोमवार को हरिहर बाबा जी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, लखन घनघोरिया, सांसद राकेश सिंह, ठाकुर नांगवंशी विधायक पिपारिया,हर्ष यादव विधायक सागर देवरी, शंकरलाल तिवारी सतना विधायक,राजू मालवीय, अजय टंडन विधायक दमोह,भी उनके गोटेगांव आवास पर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की।