
महाराणा प्रताप की 483 जयंती पर उन्हें याद किया
वह अजर अमरता का गौरव
वह मानवता का विजय तूर्य
आदर्शों के दुर्गम पथ को
आलोकित करता सूर्य



गोटेगांव सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोटेगांव में महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती पर रागिनी प्रार्थना सभागार में याद किया महाराणा प्रताप उदयपुर मेवाड़ राजवंश के राजा के यहां 9 मई 1540 को जन्म हुआ था आपने मुगलों से सालों तक संघर्ष किया 1576 में हल्दीघाटी युद्ध में करीब 20000 राजपूतों को साथ लेकर अकबर से युद्ध किया था अकबर की अधीनता को स्वीकार नहीं किया ऐसे वीर बलिदानी महाराणा प्रताप को याद किया संस्था प्राचार्य कमलेश तिवारी महाराणा प्रताप के तेज चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की महाराणा प्रताप पर की जयंती पर विद्यालय में अरुण कक्षा में प्रवेश हुआ कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नर्मदा गुप्ता प्रदीप नामदेव किशोर शुक्ला संजय जैन मुकेश सोनी मनमोहन दास सोनी गुलाब मेहरा सरदार पटेल आदि उपस्थित थे