
महाकौशल प्रांत अध्यक्ष का गोटेगांव मे आत्मीय अभिनंदन
बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होते हैं कि वह समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं परंतु अकेले होने के कारण मन नहीं बना पाते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन भारत विकास परिषद पूरे भारत में समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य कर रहा है कोरना महामारी। के समय करोङो रूपये प्रधान मंत्री कोष मे दिये गये रक्त दान नेत्रदान वृक्षारोपण आदि सभी जन सेवा के कार्यो भारत विकास परिषद पूरे भारत देश मे उल्लेखनीय योगदान कर रही है संस्कार संपर्क सहयोग सेवा समर्पण की पंच निष्ठा पर चलकर संस्कारित समृद्ध भारत बनाने के अभियान में भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत का नरसिंहपुर जिला श्रीधाम गोटेगांव निश्चित ही ऊर्जावान है यहां की धार्मिक और राजनैतिक हस्तियों की चर्चाएं देश प्रदेश में होती हैं उक्त आशय के विचार भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत के प्रांत अध्यक्ष आलोक मिश्रा जी उनके गोटेगांव प्रथम आगमन पर होटल श्रेया के सभा कक्ष मैआयोजित स्वागत कार्यक्रम
व्यक्त किए व्यक्त किएसाथ ही कहा कि पद के दायित्व से बङा रिश्ता भाई चारे का हमारे संगठन का कोई भी सदस्य अपनी सार्वजनिक या निजी समस्या के लिए मुझसे किसी समय संपर्क कर सकता है ।
इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ता प्रताप राजपूत नेतराम सिंह लोधी पहलाद सिंह लोधी मलखान सिंह लोधी पत्रकार पवन मिश्रा को भारत विकास परिषद के नए सदस्य के रूप में सदस्यता देते हुए माल्यार्पण कर अभिनंदन किया इस अवसर पर गोटेगांव शाखा के द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एक आलोक मिश्रा जी एवं राष्ट्रीय मंत्री सुनील कोठारी का होटल श्रेया आयोजित कार्यक्रम में हार्दिक अभिनंदन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री सुनील कोठारी जी ने कहा की गोटेगांव के सभी साथी बहुत ही ऊर्जावान है और अल्प सूचना से ही निर्धारित कार्यक्रमों की पूर्ति हो जाती है इस मामले में गोटेगांव शाखा के संरक्षक पकंजचोकसे के योगदान की जितनी भी सराहना की जाए कम है इस भारत विकास परिषद की शाखा का गठन भी इसी श्रेया होटल से हुआ था स्थापना दिवस पर गोटेगांव शाखा द्वारा किए गए वृक्षारोपण एवं मास्क वितरण की भी सभी पदाधिकारियों ने सराहना की पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास के प्रांतीय संयोजक भरत नामदेव जी ग्रामीण विकास के संबंध में जानकारी दी सेवानिवृत्त वन अधिकारी जेके शर्मा ने समाज सेवा के क्षेत्र में भारत विकास परिषद के संगठन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया इस अवसर पर जबलपुर से पधारे
बी डी सोनी पत्रकार एव शुभम मिश्र जबलपुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का भी अभिनंदन किया गया जिला संरक्षक समाजसेवी ओमकार सिंह पटेल जी ने भारत विकास परिषद की योजनाओं की प्रशंसा की एवं ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष आलोक मिश्रा जी को एक शानदार सक्षम नेतृत्व बतलाया कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक देवदत्त पचौरी ने किया इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए बीडी सोनी ने कहा हमारे प्रदेश अध्यक्ष आलोक मिश्रा जी ने स्पष्ट घोषणा की है कि भारत विकास परिषद के किसी भी सदस्य की किसी भी समस्या के निराकरण हेतु सभी सदस्य भाई के रूप में उनसे संपर्क करें वे हर
परेशानी में अपने प्रत्येक सदस्य के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े मिलेंगे जब हमें ऐसा ऊर्जावान शक्तिशाली नेतृत्व महाकौशल प्रांत में मिला है तो हमारा भी फर्ज है कि हम महाकोशल प्रांत में भारत विकास परिषद को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित हो जिला संयोजक देवदत्त पचौरी ने नगर एव ग्रामीण क्षेत्र के सभी युवाओ नागरिको से स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत के लिए जन सेवा के लिए भारत विकास परिषद का सदस्य बनने का आग्रह किया है।
अवसर पर सचिव आशीष पटेल उपाध्यक्ष गोविंद पटेल भडरी उपाध्यक्ष प्रश्न जैन भानु अधिवक्ता प्रवीण सेन अमरनाथ अग्रवाल अधिवक्ता केके सराठे चौधरी अरविंद सिंह दिनेश अवस्थी राहुल नेमा जी जबलपुर आदि के साथी अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित थे
DGNews – Reporter
Deepak sarathe
https://dgnew.co.in

