मानव सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा निरंतर प्रसादी वितरण में आज गुरुद्वारा साहिब लंगर कमेटी द्वारा प्रसादी वितरण किया गया

भोपाल मध्यप्रदेश में मानव सेवा एवं कल्याण समिति सतत् पांच साल से हमीदिया अस्पताल मंदिर परिसर में भर्ती मरीजों एवं परिजनों को प्रातः 11बजे से 12बजे तक भोजन वितरण किया जाता है।
आज दिनांक 20/08/2023को रविवार का दिन होने से गुरूद्वारा लंगर समिति का भी भोले नाथ भंडारे प्रसादी, भोजन में लंगर वितरण किया।
वैसे तो सभी समाज प्रसादी वितरण कर रही है पर सिंधी समाज एवं सिख समाज बिना प्रसार प्रचार से अपना मानव सेवा एवं जरूरतमंदों को जो निस्वार्थ भाव, सेवा भाव से कार्य कर रही है उसको व्यक्त नहीं किया जा सकता है। इसी को परमार्थ सेवा कहते हैं।
आज सभी सेवादार जिनमें सुनिल कुमार चंदानी जी जिस लगन भाव से संक्षिप्त सेवादार साथियों के साथ ये परोपकार और अंतिम जरूरत को भोजन ना मिल जाए तक तक जारी रखते है और भोलेनाथ का भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद शक्ति भगवान शिवशंकर ने दी है वो अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं है।
आज हमारी सबसे छोटी सेवादार कुमारी एंजिल चंदानी, हार्षित, तुषार ,सोनू, दीपक आदि ने आज बहुत ही ज्यादा संख्या में ज़रूरत मद होने से भोजन लेने के लिए दो जगह तत्काल सुनिल कुमार चंदानी ने व्यवस्था की कभी कभी तो दोपहर के एक बज जाता है। धन्य है और मुझे भी मन की शांति मिलती है कि एक ऐसी समिति में पुन्य और सेवा करने का सौभाग्य मिल रहा है।
आपका अपना
विनीत कुमार सनातनी हिन्दुस्तानी।

,

Leave a Reply