
इछावर।
नगर में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इछावर में आज 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का 64 व स्थापना दिवस मनाया जाएगा एवं मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा । इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होंगे स्थापना दिवस पर 10.30 बजे उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इछावर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीयगान होगा । इस दौरान यहां पर एकता अखंडता का संकल्प सभी उपस्थितों को दिलाया जाएगा । और मध्यप्रदेश गान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति स्कूली विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी



इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जनपद पंचायत में समीक्षा बैठक का आयोजन किया था जिसमें मुख्य रूप से इछावर अनुविभागीय अधिकारी प्रगति वर्मा तहसीलदार आर. एस.मरावी, थाना प्रभारी इछावर अरविंद कुमरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुषी गोयल,नायाब तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा, तहसीलदार डॉली रैकवार, अरुण मुकाती, जी. एस अहिरवार, शिक्षा विभाग से एम.एस नेटी,गुलाब सिंह वर्मा, बाबूलाल मालवीय, महेंद्र राव, एवं सभी विभाग उपस्थित रहे।