
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
सीहोर इछावर ।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो की धरपकड हेतु एएसपी समीर यादव एवं एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन थाना प्रभारी इछावर उषा मरावी के नेत्रत्व मे पुलिस टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे । इसी तारतम्य मे वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के पालन मे थाना प्रभारी इछावर व उनकी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र मे अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र मे हो रही मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एव अपराधियो की धरपकड हेतु लगातार सूचना एकत्रित की जा रही थी। थाना प्रभारी द्वारा किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप उन्हे व उनकी टीम को 13 किलो डोडा चूरा किमती 30000 रूपये मय आरोपी के बरामद करने मे सफलता मिली।
घटना क्रम :-
दिनांक 11/01/22 को उनि. जिनास्तिका धुर्वे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने की नियत से छापरीकरण मे खडा है। सूचना पर उनि जिनास्तिका धुर्वे ने थाना प्रभारी को अवगत कराते हूये एवं प्राप्त निर्देशो के अनुसार मय फोर्स के संदेही मनोहर मेवाड़ा के घर के पास ग्राम छापरीकरण पहुँची, मुखबिर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी की जिसमे एक व्यक्ति (संदेही) भागा जिसे हमराही स्टाफ के मदद से पकडा जिससे नाम पता पूछते अपना नाम मनोहर मेवाड़ा पिता अनारसिंह मेवाड़ा उम्र 40 साल नि. छापरीकरण होना बताया एवं साक्षी पंचानो के समक्ष तलाशी लेने पर सफेद थैली मिली जिनके अंदर खोलकर देखा गया तो सफेद थैली मे अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा करीबन 13 किलो मिला जो अवैध होने से धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी नाम मनोहर मेवाड़ा पिता अनारसिंह मेवाड़ा उम्र 40 साल नि. छापरीकरण को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रं. 16/22 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया । उक्त अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे मे आरोपी से पूछताछ कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
सराहनीय भूमिका :-
थाना प्रभारी उषा मराबी, उप निरीक्षक जिनास्तिका धुर्वे, आर. 311 नरेन्द्र, आर 723 नीलेश ,आर. 419 सुरेश ,सै. 180 तिलक,सै. 480विक्रम, सै.221 राधेश्याम की अहम भूमिका रही