पत्र के जरिये खुली आखों से दिखा रहे हिग्रहियो को सपना
झाबुआ। नगर परिषद थादला वार्ड क्रमांक 9 राजापुरा निवासी रमेश मडिया निनामा विगत करीबन 1 वर्ष 4 माह से आवास की राशि अपने खाते मे आने की राह देख रहा है। आवास की राह तकते हुए रमेश की आँखे थक चुकी है, और मजबूर होकर अपनी आप बीती दैनिक निष्पक्ष मत के इस प्रतिनिधि को सुनाई जिसमे बताया की मध्य प्रदेश शासन से एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ताक्षर वाला आवास संबंधी पत्र उसे 31/12/2021 को जारी पत्र 1649/ मुमका/21 प्राप्त हुआ,जिससे आवास की उम्मीद जागी थी लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रधान मंत्री आवास का लाभ प्राप्त नही हुआ। वर्तमान मे वह काफी गरीब स्थिति मे निवासरत है। रमेश का कहना है की काफी समय पूर्व इनके द्वारा फॉर्म भर कर नगर परिषद कार्यालय थादला मे दिया गया था ओर फिर बीच मे उक्त पत्र आया, उसके बाद कोई सूचना नहीं मिली। रमेश का कहना है की नगर परिषद कार्यालय से भी संतोषप्रद जवाब नही मिलता है।
प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास का सपना पूर्ण होने का सपना खुली आँखों से दिखा दिया, लेकिन एक वर्ष बाद भी ये सपना महज सपना ही रह गया।
चुनावी लोलीपोप तो नहीं
इसी तरह परिषद मे कुछ हितग्रहियो को ऐसे पत्रों भेजे गये,जिसमे बधाई के साथ शुभकामनाये दी गई, कही ये चुनावी लोलीपोप तो नहीं, हितग्राही आवास का इंतजार करते रह जाए ओर चुनाव नजदीक आ जाए ओर फिर से अपना वोट बैंक बना रहे।