जल संरक्षण के लिए अभियान के तौर पर करें प्रयास : मुख्यमंत्री श्री चौहान

बुरहानपुर में 30 मार्च को होगा जल जीवन मिशन में हर घर में नल, हर नल में जल कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में जल संरक्षण के लिए अभियान के तौर पर प्रयास किये जाएँ। पानी रोकने का कार्य अति महत्वपूर्ण है। जल संरक्षण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। प्रदेश में जल-संरचनाओं को बनाने का कार्य प्राथमिकता से करें। जल शक्ति से ही जनजीवन है। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर जल जीवन मिशन में बुरहानपुर में 30 मार्च को होने वाले “हर घर में नल-हर नल में जल” कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी जिम्मेदारी से की जाए, इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे। उन्होंने बुरहानपुर कलेक्टर से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम में वे जल कलश यात्रा के साथ शामिल होंगे। उन्होंने ग्रामों में जल कलश पूजन एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन और पानी रोकने के कार्य को अभियान के तौर पर लें। इसके लिए कार्य-योजना बनाएँ।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में धार्मिक स्थल से कार्यक्रम स्थल तक ग्राम का भ्रमण करते हुए जल कलश यात्रा निकाली जाएगी।

,

Leave a Reply