संवाददाता मुकेश मालवीय जामनेर

मां महिषासुर मन्दिर के शिखर का हुआ भूमिपूजन
शुजालपुर – समीपस्थ ग्राम जामनेर में मा महिषासुर मन्दिर के शिखर निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित कर किया गया । जिसमे मन्दिर के प्राचीन इतिहास के बारे में वक्ताओं ने जानकारियां दी।
बुधवार को समीपवर्ती ग्राम जामनेर के मा महिषासुर मन्दिर के शिखर निर्माण का शुभारम्भ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव महेंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह बंटी बना, पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार , ब्लाक अध्यक्ष मंगल सिंह , अशोक परमार , शैलेन्द्र सक्सेना आदि ने पूजा अर्चना कर किया ।
कार्यक्रम के दौरान मन्दिर निर्माण समिति ने अतिथियों को मांग पत्र सोप कर मन्दिर में पर्यटन विभाग से राशि दिलाने की मांग की जिस पर अतिथियों ने समिति को धार्मिक कार्य को अतिशीघ् करवाने का आश्वासन दिया । श्री जोशी ने अपने उद्बोधन में मां महिषासुर मन्दिर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला तो रामवीर सिंह सिकरवार ने कहा कि आपके मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाएंगे और मन्दिर के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे ।
मन्दिर में मिलेगा शीतल जल
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बंटी बना ने अपने स्वयं के मद से स्वर्गीय पूर्व विधायक मनोहर सिंह की स्मृति में मा महिषासुर मर्दीनी मन्दिर पर वाटर कूलर लगाने की घोषणा की एवं जल्द ही पर्यटन विभाग से मन्दिर की दूसरी किस्त भी दिलाने कि बात कही ।
इस दौरान दिनेश पंवार , प्रवीण जोशी , बल्ला सोनी , अर्जुन राजपूत , वीरेंद्र परमार , राजेन्द्र दरबार , सुजाऊर रहमान , अनिल नालमे , हसनरजा कुरैशी , मन्दिर समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण धाकड़ , जयंत सक्सेना , पिंटू गोयल , सुनील गोयल , सफीक मंसूरी , करणसिंह मालवीय , राजेश सक्सेना , प्रेम भारती , बद्री प्रसाद धाकड़, नसरुद्दीन सदर, सुभाष मालवीय , गजाधर सोनी, अमरीश पुरी गोस्वामी , इस्माईल नेता , बाबूलाल मस्ताना , राजकुमार धाकड़ , हरी ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सन्तोष सेन ने किया एवं आभार अमित मालवीय ने माना ।