



झाबुआ: माननीय न्यायमूर्ति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय श्री सत्येंदसिंह साहब के झाबुआ आगमन पर जिला अभिभाषक संघ झाबुआ द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस पर स्वागत किया गया , इसके पश्चात न्यायालय परिसर में श्री सिंह ने अभिभासको से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को सुना और उन पर विचार कर हल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी और अर्चना राठौर ने की ! इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक जगदीश चंद्र नीमा, हेमेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री , आचार्य नामदेव, वीरेन्द्र मोदी, ललित शाह, कृष्णालाल शाह, विजय संघवी, राजेंद्र संघवी, हितेश संघवी, यूनुस लोदी, सचिन सिसोदिया, प्रांजल नीमा, सत्यप्रकाश पांचाल, मनोज शाह, स्वप्निल सक्सेना, मनीष कानूनगो, गोपाल गोयल, दिलीप मालवीय पर्वत पचाहा, जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, सलेल पठान, भटनागर जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह राठौर ने किया ।