भगोरिया एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए ली गई कानून व्यवस्था की बैठक
भगोरिया एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। भगोरिया एवं आगामी त्यौहार हर्षोल्लास व पारंपरिक रूप से मनाया जा सके, इस हेतु उक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, जिले के समस्त एसडीओपी, डीएसपी, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
आगामी त्यौहारो को देखते हुए समझाईश दी गई है कि यदि कोई भी गड़बड़ी करेगा तो पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने आमजन को आगामी आने वाले त्यौहारों पर बधाई दी है एवं अपील की है कि आगामी त्यौहार लोग शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाएं। पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जगह-जगह पर CCTV कैमरे के माध्यम से एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे शहर में निगरानी सुनिश्चित की गई है।
इसके पूर्व कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा भगोरिया एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए क़ानून-व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर, तहसीलदार, SDM, जिले के पुलिस अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।