**झाबुआ न्यायालय द्वारा दिनांक 13/05/2023 को नेशनल लोक अदालत में दुर्घटना में मृत्यु के क्लेम प्रकरण क्रमांक 353/2022 श्रीमति सुषमा विरुद्ध भूरसिंह आदि में ग्यारह लाख छाछट हजार रुपए का अवार्ड पारित । एवम
दुर्घटना में मृत्यु के एक दूसरे क्लेम प्रकरण क्रमांक 43/2021 श्रीमति बदली विरुद्ध रालू आदि में दस लाख पिच्याशी हजार रुपए एवम क्लेम प्रकरण क्रमांक 58/2021 श्रीमती फुदी विरुद्ध दिनू में बारह लाख रुपए का अवार्ड पारित।।। कुल 05 दुर्घटना में मृत्यु के मामले एवम दुर्घटना में चोट आने के कुल 08 मामले इस तरह कुल सेतालिश लाख पचास हजार रुपए के अवार्ड पारित करवाए गए ।।।
**झाबुआ न्यायालय श्रीमान मेम्बर महोदय झाबुआ जिला मध्य प्रदेश श्री अबरार अंसारी साहेब के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत में समझौते किए गए।
10 माह पूर्व दिनांक 15/07/2022 को एक दुर्घटना हुई थी जिसमे दिलीप पिता बाबू सिंगाड निवासी ग्राम पाडलवा तहसील राणापुर जिला झाबुआ मध्यप्रदेश की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । दिलीप अपनी मोटर साइकल से राणापुर से ग्राम छापरी जा रहा था, की तभी ग्राम मदनकुई छापरी रोड पर तूफान जीप एमपी 45 बीबी 1130 का चालक असावेधनिक पूर्वक चलाकर लाया और दिलीप की मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जिससे दिलीप को चोट आई व इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी ।
इसी प्रकार आज से 14 माह पूर्व दिनांक 11/02/2022 को रात्रि 11.30 बजे बालू वसुनिया निवासी पाडलवा का पैदल पैदल खेत से अपने घर आ रहा था, की स्कूल के पास तक पहुंचा की ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 45 एसी 3389 का चालक उक्त ट्रैक्टर को लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया और बालू को टक्कर मार दी। जिस कारण घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
इस प्रकार एक और मृत्यु के प्रकरण में 12 लाख रुपए का अवार्ड करवाया गया। कुल 5 मृत्यु के प्रकरण एवम कुल 08 चोटों के प्रकरण में कुल 47,50,000 रुपए के अवार्ड पारित करवाए गए।।
उक्त सभी क्लेम प्रकरणों में आवेदकगण की और से श्री सचिन सिसोदिया एडवोकेट द्वारा पैरवी की गई।।।
इससे पहले भी एडवोकेट सचिन सिसोदिया द्वारा क्लेम पप्रकरणों में कई अवॉर्ड पारित करवाए गए।।