सूची अनुसार हर पात्र का आवेदन एवं शपथ पत्र भरवाने में सहयोग करें,, जिला संयोजक यशवंत भंडारी

सूची अनुसार हर पात्र का आवेदन एवं शपथ पत्र भरवाने में सहयोग करें,, जिला संयोजक यशवंत भंडारी
झाबुआ मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानो द्वारा सहकारी संस्थाओं के द्वारा दिए गये ऋण पर चढ़े ब्याज को माफ करने का आदेश जारी कर ब्याज माफ करने की विधिवत प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गईं है अब हमें उन सब पात्र ऋणी जिनके नाम सूची में उल्लेखित है उनसे सम्पर्क कर उनके आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र भरवा कर समन्धित सहकारी संस्था में जमा करने में पूरा सहयोग करना है उक्त बात बीजेपी के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यशवंत भंडारी ने सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजको एवं सोसाइटी के पूर्व पदाधिकारी की आयोजित एक बैठक में कही आपने कहा कि इस किसान हितेषी योजना का लाभ देने हेतु हमें बहुत सक्रिय होकर क्षेत्र में घर धर जाकर पात्र किसानों को लाभ दिलवाना होगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बीजेपी के महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी ने हमारे प्रदेश के उन किसान भाइयों के हित मै बहुत बड़ा निर्णय लिया जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण लिया ऋण वापस न कर पाये तथा उन पर बहुत ब्याज भी चढ़ गया जिससे उन्हें शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधा से वँचित हो रहै थे अब इनके खाते पुनः नियमित हो जायेगे तथा इनको नगदी फ़सल ऋण, खाद, बीज आदि सोसाइटी से मिलने लग जायेगा
” समय सीमा में आवेदन भरना ” जरूरी है बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सह संयोजक अरुण राठौड ने कहा की इस योजना में पात्र कृषक भाइयों को 18मई 2023तक अपने आवेदन शपथ पत्र के साथ जमा करने पर ही उन्हें ब्याज कि राशि माफ होगी अतः सूची में उल्लेखित सभी खातेदारों को बिना विलम्ब किये ये कार्य करना होगा जिसमें हम सब सहयोग करेंगे
“इन्होने भी किये विचार व्यक्त”
बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्य श्री मती शांति वसुनिया,श्री मती अंजलि मोहनिया, श्रीमती हेमलता सोनी, गोपाल पाल, मंडल संयोजक कमल सींग डामोर, दिलीप सिंह डामोर, वसना भूरिया, सदस्य सेकु रावत, मानसिंग भाई ने भी अपने विचार व्यक्त किए

आभार जिला मिडिया प्रभारी बी. के. सिंह ने माना

, ,

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply