



झाबुआ 24 अगस्त, 2023। वित्तिय वर्ष 2023-24 में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत हितग्राही श्री प्रेमचंद पांगला निवासी ग्राम पिपलीपाडा ग्राम पंचायत झायडा जनपद पंचायत झाबुआ को खेत तालाब 4.07 लाख रुपए की राशी की लागत से स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया। 23 अगस्त को हितग्राही श्री प्रेमचंद पांगला के खेत तालाब में 5000 मत्स्य बीज ग्राम पंचायत झायडा के जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा डाले गए। मार्च 2024 के पश्चात हितग्राही के खेत तालाब में 500-1000 किलोग्राम मछली उत्पादन होगा। जिससे हितग्राही श्री प्रेमचंद पांगला की आय में 50 हजार से 80 हजार तक की वृद्धि होगी।
क्रमांक 172/1412/वीणा रावत