विद्यार्थियों को मतदान के लिए किया जागरूक, सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया प्रेरित

राणापुर | Cm फेलो अर्पित सर के निर्देश अनुसार जन सेवा मित्रों की टीम द्वारा सीएम राइज स्कूल में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को मतदान के लिए जागरूक किया। मतदान का महत्व बताने के साथ दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की समझाइश दी। जिन विद्यार्थियों की उम्र 18 साल से अधिक हो गई उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना चाहिए। परिवार के सदस्य सहित आसपास रहने वाले भी 18 साल से अधिक उम्र के हैं और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उन्हें नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करें। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य खुजेमा अली ने विद्यार्थियों को मतदान के बारे में और मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया बताई गई। साथ ही जनसेवा मित्रों की टीम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों और पंचायतों में पहुंचकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है। ब्लाॅक कार्डिनेटर मुकेश वसुनिया, ललित डामोर, महेश खराड़िया, रिपुल भुरिया, हरिश सोलंकी, प्रकाश पालिया, मांगीलाल परमार, रीनू जमरा, रिंकल चौहान, दिलीप भुरिया, सचिन बामनिया, महेश भाबर, बबीता सोलंकी, राकेश भुरिया, इंदरसिंह गावड, प्रकाश पालिया, पुष्पेन्द्र सोलंकी, कमलेश मोरी आदि जनसेवा मित्र मौजूद रहे।

, ,

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply