जिला न्यायालय झाबुआ द्वारा 09/09/2023 को नेशनल लोक अदालत में एक मृत्यु के क्लेम प्रकरण में 06 माह में मृतक के परिवार को दिलवाई 14,45,000/- की राशि ।।

जिला न्यायालय झाबुआ द्वारा 09/09/2023 को नेशनल लोक अदालत में एक मृत्यु के क्लेम प्रकरण में 06 माह में मृतक के परिवार को दिलवाई 14,45,000/- की राशि ।।

दिनांक 04/03/2023 को रात्रि 10.00 बजे नानकु निनामा अपने दोस्त के साथ उसकी मोटर साइकल पर बैठकर जा रहा था, की उक्त मोटर साइकल घावलिया रोड पर बबूल के पेड़ से मोटर साइकल टकराने से उसके पीछे बैठे नानकू निनामा निवासी ग्राम पीथनपुर तहसील रामा जिला झाबुआ की मृत्यु हो गई उसके परिवार के पक्ष में 14,45,000/- रुपए का अवार्ड पारित किया गया।।

एवम 04 लोगो की दुर्घटना में मृत्यु के प्रकरण में अवार्ड पारित करवाए दिनांक 10/03/2022 को रात्रि 8.00 बजे दो मोटरसाइकल को रानापुर कुंदनपुर रोड ग्राम मातासुला बड़ा में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी, जिसमे एक मोटर साइकल पर बैठे पिता पुत्र की मृत्यु हो गई थी, और दूसरी मोटर साइकल पर बैठे दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई थी, जिसमे से मृतक साहिल की पत्नी श्री मति अंगुरबाला बारिया निवासी ग्राम वगई बड़ी तहसील रानापुर को 14,45,000/- रुपए और मृतक रूपेश की मृत्यु होने पर उसके माता पिता को 9,40,000/-रुपए का अवार्ड पारित हुआ और दूसरी मोटर साइकल पर बैठे मृतक रमेश डाबी की पत्नी श्री मति गौरी डाबी निवासी ग्राम धामनी कूका तहसील रानापुर को 10,90,000/- रुपए और उनके पुत्र मृतक अजय की मृत्यु के 9,40,000/- रुपए अवार्ड पारित किया गया।।

इसी तरह एक दुर्घटना में पिता और उसकी 4 वर्ष की पुत्री की दिनांक 06/07/2022 को शाम 7.35 बजे हनुमान मंदिर के पास ग्राम तलावली में तूफान जीप की टक्कर से मृत्यु हो गई थी, और श्री मति शारदा को चोट आई थी, जिसमे श्री मति शारदा डामोर निवासी ग्राम मुंडत तहसील रामा जिला झाबुआ को पति महेश की मृत्यु पर 14,00,000/- रुपए और 4 वर्ष की पुत्री कविता की मृत्यु होने पर 3,50,000/- रुपए और श्री मति शारदा को आई चोटों के 3,30,000/- रुपए अवार्ड पारित किया गया।।
उक्त सभी प्रकरणों में आवेदकगण की और से सचिन सिसोदिया एडवोकेट द्वारा पैरवी की गई।।।

इस प्रकार एडवोकेट सचिन सिसोदिया द्वारा नेशनल लोक अदालत में कुल 22 दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों में 01,54,10,000/- रुपए कुल एक करोड़ चोपन लाख दस हजार रुपए के अवार्ड पारित करवाए।।

, ,

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply