भव्य शोभा यात्रा के साथ गजानंद जी हुए विराजमान

भव्य शोभा यात्रा के साथ गजानंद जी हुए विराजमान


झाबुआ-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कई जगहों पर भव्य शोभा यात्राओं के साथ गणपति जी विराजमान हुए जिसमें झाबुआ, कल्याणपुरा, मेघनगर, थांदला, पेटलावद, राणापुर एवं अन्य कई ग्रामीण अंचल भी शामिल है जिसके अंतर्गत ग्राम भगोर मैं सर्वप्रथम राकेश डोडियार के घर से श्री राम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें गणपति बप्पा मोरया की गुंजो के साथ युवक युवतियां ढोलो की झनझनाहट में जमकर झुमते गाते नजर आए शोभा यात्रा के दौरान सदर बाजार के रह वासियों ने गजानन महाराज की पूजा अर्चना की जब यात्रा श्री राम मंदिर पहुंची तो पूरा माहौल गजानन रूपी आनंद में भाव विभोर हो गया दोपहर 12:00 बजे गणेश जी की आरती पंडित विष्णु दास बैरागी द्वारा उतारी गई एवं प्रसादी का बड़ी भारी मात्रा में उपस्थित धर्म प्रेमियों ने लाभ लिया ।।

,

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply