झाबुआ / नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा- झाबुअा जीते ताे शिवराज फिर से सीएम हो सकते हैं

संवाददाता – कालु डोडियार

झाबुआ – नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा- मप्र सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है। अगर वे जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं तो जनता खुद अपना फैसला सुना देगी। झाबुआ सीट जीतते हैं तो फिर से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन सकते हैं। भार्गव ने मंगलवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

बाद में इंदौर में भार्गव ने संवावदाताअाें से कहा कि झाबुआ में मैंने जाे बयान दिया था, वह सामान्य परिप्रेक्ष्य में दिया जाने वाला भाषण था। इसका दूसरा अर्थ नहीं निकालें। उन्हाेंने कहा- यह महज चुनावी भाषण था। वैसे भी हमारे पास नंबर नहीं है । ऐसे मामले राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करता है। मुझे इस प्रकार की कोई बात कहने का अधिकार नहीं है।


भार्गव सपने देख रहे हैं : यादव
उधर, कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा- सपने देखने का सबको अधिकार है। गोपाल भार्गव भी सपने देख रहे हैं। पूरे 5 साल कमलनाथ मुख्यमंत्री रहेंगे।

,

About कालु डोडियार झाबुआ

View all posts by कालु डोडियार झाबुआ →

Leave a Reply