लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर में गांधी के मूर्तिकार ने कहा- उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई

लंदन. लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा गांधी की प्रसिद्ध मूर्ति बनाने वाले स्कॉटलैंड के प्राख्यात कलाकार फिलिप जैक्सन का मानना है कि इस विश्व नेता द्वारा दिया गया शांति का उपदेश सबसे महत्वपूर्ण है.

ब्रिटेन दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह में शामिल हो रहा है.

फिलिप जैक्सन ने गांधी के जीवन को याद करते हुए कहा, ‘गांधी ने ये दिखाया किया कि आप शांतिपूर्ण साधनों से अपने तर्क में जीत सकते हैं और अपनी अच्छी इच्छा को लागू कर सकते हैं तथा इस अशांत दुनिया में ये एक अनुकरणीय उदाहरण है.’

जेक्सन 2015 में पार्लियामेंट स्क्वायर पर 2015 में इस परियोजना को कार्यान्वित कर खुद को ‘अत्यधिक सम्मानित’ महसूस करते हैं.

कलाकार ने कहा- विश्व कला में योगदान के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से सम्मानित इस 75 वर्षीय कलाकार ने कहा, ‘जब 2015 में गांधी की मूर्ति पार्लियामेंट स्क्वायर पर लगाई गई, यह वेस्टमिंस्टर पैलेस के सामने लगाई गई 11वीं मूर्ति थी… इनमें से ज्यादातर की लोकप्रियता धुंधली पड़ती गई, लेकिन गांधी की लोकप्रियता और उनके लिए सम्मान बढ़ता गया.’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि मेरे पास ये साबित करने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि पार्लियामेंट स्क्वायर में वह सबसे श्रद्धेय व्यक्ति हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि उन्होंने अपने जीवन में ज्यादातर समय ब्रिटिश सरकार को परेशान किया, ये उनकी विरासत के मद्देनजर बहुत बड़ी बात है कि उन्हें संसद परिसर में सम्मान मिला.

गांधी मूर्ति स्मारक ट्रस्ट ने मूर्ति बनाने के लिए जैक्सन का चयन किया और यह स्थल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यहां आने वाले भारतीय नेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य बन गया है.

Leave a Reply