
सुशील मालवीय@ इछावर…
मंगलवार को इछावर ब्लॉक के समस्त पत्रकारों ने मिलकर एसडीएम प्रगति वर्मा को आवेदन देते हुए बताया कि पिछले दिनों हमारे साथी पत्रकार संतोष बामनिया द्वारा पंचायतों में हो रहा भ्रष्टाचार को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई थी जिसकी बौखलाहट के चलते जनपद पंचायत इछावर के समस्त सचिव सरपंच रोजगार सहायक एवं ब्लॉक समन्वय द्वारा पत्रकार पर झूठा आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर थाना प्रभारी एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था जिसके चलते पत्रकार पर दबाव बनाया गया तथा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था इसी के विरोध में ब्लॉक के समस्त पत्रकारों ने इन सरपंच सचिवों की ग्राम पंचायतों की जांच करा कर तथा ब्लॉक समन्वय पर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की मांग की है
सचिवों के खिलाफ पत्रकार हुए एकजुट, एसडीएम को सौपा ज्ञापन
बोखलाए सचिवो ने पत्रकार के खिलाफ झुटे आरोप लगाकर सौपा था ज्ञापन
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन इछावर के सदस्यों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
निष्पक्ष जांच हुई तो इछावर जनपद पंचायत के सचिवों पर गिर सकती गाज!
कई अधिकारी आ सकते है लपेटे में!
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से पत्रकार दिनेश नागर
, रामबाबू वर्मा, संतोष बामनिया, राहुल मालवीय, जलील खान , सुशील मालवीय, जवारीलाल बामनीया, सतीश राठौर, धर्मेंद्र राठौर, गब्बर मेवाड़ा, सुरेश मालवीय, राजा मालवीय, आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे
इछावर से सुशील मालवीय की रिपोर्ट