सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के कल्ली चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज की कार्य शैली वर्तमान समय क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है । चौकी इंचार्ज ला इन आर्डर को ताख पर रखकर अपने द्वारा बनाए गए नियम कानून चला रहे हैं । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पल्हवापुर मजरा तरसांवा निवासी ललित पुत्र रामप्रसाद ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि दिनांक 28 अप्रैल को समय लग भग 10:30 बजे रात उसकी 16 वर्षीय नावालिक बहन घर के अंदर सो रही थी । तभी गांव का ही निवासी एक युवक पीछे से पक्की दीवार फांद कर घर में घुस आया । उसकी बहन का हाथ पकड़कर अश्लील हरकते करते हुए खींचने लगा । बहन द्वारा शोर मचाने पर घर के सभी जाग गए । युवक को पकड़कर विरोध किया । तो युवक के घरवालों ने आकर मारपीट की । पीड़ित ने मांमले की तहरीर कल्ली चौकी प्रभारी को दी थी । परंतु उन्होंने मांमले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई और आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की । जिसका नतीजा यह हुआ कि दिनांक 20 /21 मई की रात आरोपी उसकी 16 वर्षीय नाबालिक बहन को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है । वह अपना आधार कार्ड भी साथ ले गई है । पीड़ित का आरोप है कि वह इस घटना की तहरीर कल्ली चौकी को देने गया था । जहां पर चौकी इंचार्ज ने कार्यवाही करने हेतु सुबिधा शुल्क मांगा । पीड़ित के न देने पर चौकी से उसे भगा दिया । मामले में चौकी इंचांर्ज अगर पहले ही सजग हो जाते और आरोपी के विरुद्ध कोई सख्त कार्यवाही कर देते हैं । तो शायद आज उसकी 16 वर्षीय बहन आरोपी की चुंगल से बच सकती थी । पीड़ित ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।