सैकड़ों सामानों से सम्मानित डॉ रामशंकर चंचल को मिला देश का एक और गौरवपूर्ण सम्मान “दि ग्राम टूटे”

झाबुआ। प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल को हाल में ही देश के चर्चित दैनिक , दि ग्राम टूटे समूह द्वारा प्रबंध निदेशक और मुख्य संपादक श्री शिवेश्वर दत्त पाण्डेय और अनिल पाण्डेय आदि के द्वारा चयन कर डॉ रामशंकर चंचल को उनकी अनवरत दो दशक से अधिक समय से की जा रही साहित्य सेवाओं और साहित्य उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें टी, जी, टी। दि ग्राम टूटे के अपने महत्त्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड देहरादून से प्रकाशित यह देश के प्रमुख दैनिक सामाचार पत्रों में एक है। सैकड़ों सामानों से सम्मानित डॉ चंचल को देश का एक और गौरवपूर्ण सम्मान पाने पर उन्हे मित्रों , परिचितों और साहित्य मनीषियों और गणमान्य नागरिक ने शुभ कामनाएं और बधाई देते हर्ष व्यक्त किया

Leave a Reply