मंदसौर – आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए मिलावट खोरी से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदय श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन मे औषधि निरीक्षक द्वारा आज संजीत रोड पर स्थित मारुति मेडिकल स्टोर, चंचल मेडिकल एंड जनरल स्टोर, श्रीराम मेडिकल स्टोर, संजय मेडिकल स्टोर एवं सुख सुविधा मेडिकल स्टोर का उचित औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों को अवसान तिथि पार औषधियों को अलग से बक्से में रखने तथा नष्ट करवाने हेतु निर्देश दिए गये I नशीली दवाओं की खरीदी बिक्री के रिकॉर्ड, एंटीबायोटिक्स एवं टीबी के उपचार में काम आने वाली औषधियों का रिकॉर्ड संधारण नहीं करने पर नोटिस जारी कर रिकॉर्ड तलब किया गया I
