सुरम्य पार्क कटायघाट में आयोजित हुआ आनंद उत्सव

कटनी -सुरम्य पार्क, कटायघाट, कटनी में आयुक्त, नगर निगम कटनी सत्येंद्र धाकरे की उपस्थिति में कोविड 19 के दिशा निर्देशों के तहत “आनंद उत्सव“का आयोजन किया गया। जिसमें सुरम्य पार्क में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने अपनी भागीदारी निभाई। आनंद उत्सव में सर्वप्रथम म्यूजिकल चेयर रेस, उसके बाद विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, सुई धागा दौड़ एवं आनंद संस्थान, कटनी के सदस्यों द्वारा एक लघु नाटिका “झगड़ा क्यों होता है ?“ का मंचन किया गया। इन आयोजित गतिविधियों का मंचन अनिल कांबले, मनीषा कांबले एवं रश्मि खरे द्वारा किया गया। अंत में आयुक्त नगर निगम द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ उनके उद्बोधन से कार्यक्रम का समापन हुआ।