पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों का तीसरे दिन भी जारी रहा प्रशिक्षण
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोग के आदेशों की दी जानकारी
कटनी–स्थानीय निर्वाचन में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों को निर्वाचन को लेकर प्रशिक्षण देने का कार्य जिले में जारी है। पंचायत निर्वाचन 2021-2022 में मतदान में संलग्न पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को उनके दायित्वों की जानकारी देने बुधवार को तीसरे दिन भी प्रशिक्षण दिया गया। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पांच कक्ष, शासकीय मॉडल स्कूल के दो और नालंदा स्कूल के तीन कक्षों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जहां पर बुधवार को 20 मास्टर ट्रेनर्स ने अधिकारी, कर्मचारियों को मतदान अधिकारी क्रमांक-1,2,3,4 के दायित्वों की जानकारी दी। जिसमें मतदान से पूर्व मॉकपोल कराना, ईवीएम की तैयारी, मतपेटी व मतपत्र का उपयोग, मतदान और मतदान के बाद सरपंच व पंच पद के मतों की गणना करने के साथ ही मौके पर भरे जाने वाले प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने पहुंचकर निर्वाचन कार्य में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को राज्य निर्वाचन आयोग के जारी आदेशों की जानकारी दी और आयोग के नियमों को ध्यान में रखकर शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
