






इंटैक कटनी चैप्टर द्वारा “राष्ट्रीय स्वतंत्रता अन्दोलन में कटनी का योगदान ” पुस्तक का विमोचन
समाज की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण- संवर्धन तथा इनके प्रतिलोगों में सजगता उत्पन्न करने की दिशा में प्रयासरत संस्था इन्टैक ( भारतीय सांस्कृतिक निधि ) कटनी अध्याय की स्थापना , मुडवारा में जन्मे ज्ञान के महासागर रायबहादुर हीरालाल जी की 154 वीं जयंती के अवसर पर गत 1 अक्टू. 2021 को की गई थी ।
अपनी स्थापना के पाँच माह बाद इन्टैक कटनी चेप्टर आजादी के अन्दोलन के दौरान क्षेत्र में उत्त्पन्न राष्ट्रीय चेतना की गौरवशाली विरासत को रेखांकित करने वाली कृति ” राष्ट्रीय स्वतंत्रता अन्दोलन में कटनी का योगदान ” प्रकाशित करके प्रसन्नता का अनुभव करता है ।
जैसा की सर्वविदित कि सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में तत्कालीन विजयराघवगढ रियासत के युवराज सरजू प्रसाद सिंह नें राजपूती स्वाभिमान , शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए न केवल क्षेत्रीय वरन गोंडवाना , बघेलखण्ड एवं बुंदेलखंड के संग्राम का नेतृत्व किया और शत्रु सेना को खदेड़ कर लगभग पाँच माह तक रियासत का भूभाग अंग्रेजी शासन से मुक्त रखा था ।
इसी तरह सन 1920 से 1947 के कालखंड में राष्ट्रीय ओज की भावना से भरे स्वतंत्रता अन्दोलन कारियों नें अंग्रेजी शासन का पुरजोर विरोध करते हुए कटनी को म. प्र. की बारडोली के रुप में पहचान दिलाई थी । खेदजनक कि क्षेत्रीय स्वतंत्रता संग्राम को इतिहास में वह स्थान नहीं मिला जो उसे मिलना चाहिये था । विजयराघवगढ एवं कटनी के स्वतंत्रता संग्राम इतिहास से नई पीढी को सिलसिलेवार जानकारी प्रदान करने वाली एक पुस्तक की आवश्यकता लम्बे समय से अनुभव की जा रही थी । प्रस्तुत कृति निश्चय ही इस अभाव को पूर्ण करने में कुछ सफल होगी । " राष्ट्रीय स्वतंत्रता अन्दोलन में कटनी का योगदान " कृति के लेखक ड़ा. अमित कुमार साहू जी पेशे से नगर के जाने - माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं । आप मौन रहकर ह्रदय को स्पंदीत करने वाली कविताएं तथा गुदगुदाने वाले व्यंग्य भी लिखते हैं । वर्तमान में जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इन्होने अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर प्रस्तुत कृति के मध्यम से आजादी के लिए मर - मिटने वाले तथा संघर्ष करने वाले पुरखों की गौरवशाली स्मृति को रेखांकित करने का प्रयास किया है । अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र आपने बड़ी मेहनत से खोजे हैं , जिनसे नगरवासी प्रथम बार परिचित हो सकेंगे । इस प्रयास के लिए इन्टैक कटनी चेप्टर आपके प्रति आभार व्यक्त करता है । इन्टैक के राष्ट्रीय चेयरमैन मे. जन. श्री ए. के . गुप्ता (रिटा.) , जबलपुर अध्याय संयोजक ड़ा. श्री आर. के . शर्मा जिन्होंने कृति प्रकाशन हेतु अनुमोदन प्रदान किया , इन्टैक के राष्ट्रीय निदेशक श्री ए. के. शुक्ला , इतिहास के प्रोफे. श्री आर . एन. श्रीवास्तव जिन्होने कृति को प्रमाणीकरण एवं आशीर्वचन प्रदान किया साथ ही देश के ख्यातिलब्ध चित्रकार श्री अवधेश बाजपेयी जी जिन्होने कृति का आवरण चित्र तैयार किया इन सबके प्रति इन्टैक कटनी चेप्टर आभार व्यक्त करता है । कृति का विमोचन समारोह एकता परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक श्री राजगोपाल जी पी. वी . , एकता परिषद महिला मंच की अंतर्राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमति जिल कार हैरिस , श्रीमति चित्रा साहू के मुख्य आतिथ्य एवं श्री नेविल सिमन्स ( फिल्म अभिनेता नवल कुमार ) , ड़ा. प्रतापभानु राय , अवधेश बाजपेयी - चित्रकार एवं श्रीमति शारदा सिंह (विजयराघवगढ राज परिवार की वंशज ) के विशिष्ट आतिथ्य तथा श्री मोहन नागवानी- संयोजक , इन्टैक कटनी चेप्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ” जंग ए आजादी में जबलपुर ” के लेखक ड़ा. श्री प्रतापभानु राय , ” अमर शहीद जननायक सरजू प्रसाद सिंह ” के लेखक श्री अनिल ‘ अयान ‘ ( सतना ) , ” कटनी अतीत दर्शन ” के लेखक श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल , शहीदों के गीत लिखने वाले कवि श्री लक्ष्मीनारायण मिश्रा रायबहादुर हीरालाल जी के चार गजेटियर की अपनी हस्तलिपि में अनुकृति तैयार करने वाले श्री राम जियावन बर्मन का सम्मान तथा इन्टैक कटनी चेप्टर के उदघाटन समारोह में चित्रों एवं एन्टीक वस्तुओं की प्रदर्शिनी लगाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जा गए।
इन्टैक कटनी चेप्टर जिले की पुरातत्व सम्पदा एवं अन्य सांस्कृतिक विरासत को सहेजने तथा इसके उन्नयन हेतु विस्तृत योजना तैयार कर रहा है । जिस पर जिला प्रशासन के सहयोग से कार्य किया जावेगा ।