कटनी शासकीय मेडिकल कॉलेज की माँग को लेकर, मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल जी से कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन सदस्यों ने की मीटिंग व सौंपा ज्ञापन

कटनी में शासकीय मेडिकल कॉलेज के आंदोलन के 70 वे दिन, कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम के सदस्यों ने कटनी मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल जी के निवास जाकर मुलाकात की, इस मुलाकात में मुख्य रूप से, कटनी जिले के आसपास के जिलों दमोह, सतना, शहडोल, सिवनी, सिंगरौली में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण हो जाने या घोषणा हो जाने के बावजूद, आज दिनांक तक कटनी जिले के साथ हो रहे लगातार भेदभाव व सौतेले बर्ताव पर भी चिंता व्यक्त की और कटनी जिले में मेडिकल कॉलेज पर कटनी जिले के अलावा, उमरिया व पन्ना जिले की निर्भरता पर भी प्रकाश डालते हुए, कटनी जिला अस्पताल पर वर्तमान समय मे 30 लाख आबादी की निर्भरता कटनी के लिये मेडिकल कॉलेज को अनिवार्य बताया।
कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम सदस्यों ने किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कतों को पूरी तरह से बेवकूफ बनाने की स्कीम बताया और कटनी में प्रदेश अध्यक्ष जैसा मजबूत नेतृत्व होने के बावजूद यदि केंद्र सरकार से मेडिकल कॉलेज निर्माण स्वीकृति में दिक्कतें आ रही है, तो आश्चर्य की बात है। विधायक जी ने बताया कि वे लगातार 10 वर्षों से मेडिकल कॉलेज कटनी को लेकर प्रयास कर रहे है, और उनके द्वारा पूरी फ़ाइल तैयार की हुई,लगातार कार्य जारी है… पर कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन सदस्यों ने, रिजल्ट की मांग की..! जिस विधायक जी ने, टीम KDA के विभिन्न सदस्यों के सवालों के जवाब भी दिए और कुछ योजना से संबंधित दस्तावेज भी फोन में दिखाए!
इसके साथ ही कटनी में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को लेकर भी टीम KDA ने भी विधायक जी से बात की, जिस पर विधायक जी ने, आसपास के जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज की खाली पड़ी सीटों के चलते, नए इंजिनीरिंग कॉलेज की स्थापना को पहले तो मुश्किल बताया, पर फिर बाद में टीम KDA के द्वारा सिंगरौली में 22 जनवरी 2023 को सिंगरौली में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि पूजन के तर्क दिया गया जिसके बाद, विधायक जी ने कटनी में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग को भी, अपनी आगमी पत्र में शामिल किए जाने का आश्वासन दिया गया।
आधे घंटे तक चली विस्तृत चर्चाओं के बाद, कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम सदस्यों द्वारा कटनी में मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग व आवश्यकता को लेकर, 2 पन्ने का ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: