मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को बांटी गई शिक्षण सामग्री


एक कदम शिक्षा की ओर ————
समाजसेवी मंजूषा गौतम ————-
समाजसेवी संस्था मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की चेयर पर्सन अधिवक्ता एवं समाजसेवी मंजूषा गौतम के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद परिवार के 3 बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षण सामग्री किताब और कॉपियां तीनों बच्चों को भेंट की l समाजसेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि इन बच्चों के पास काफी दिनों से कॉपी और किताब ना होने के कारण उनकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही थी l जिस वजह से वह बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे थे l बच्चों की माताजी छोटे मोटे काम करके घर परिवार का पालन पोषण करती हैं l इस महंगाई के जमाने में 3 बच्चों की शिक्षा और दीक्षा करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है l जिस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था l फिर किसी सज्जन व्यक्ति ने समाजसेवी मंजूषा गौतम का नंबर उनकी माताजी को दिया और बच्चों की माताजी ने मंजूषा गौतम को संपर्क किया और बच्चों की कॉपी और किताबों की लिस्ट उन्होंने व्हाट्सएप पर भेजी जैसे ही समाज सेवी मंजूषा गौतम को इन बच्चों की परेशानी समझ में आई उन्होंने तत्काल बच्चों की कॉपी और किताबों की व्यवस्था कर उन बच्चों को ऑफिस में बुलाकर प्रेम से कॉपी और किताबें भेंट की और कहां की शिक्षा सबसे बड़ा धन है l मन लगाकर खूब पढ़ाई करो और आगे तरक्की करो lऔर देश का नाम रोशन करो l समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से जरूरतमंद और गरीब बच्चे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए और लोग भी आगे आए और बढ़-चढ़कर ऐसे बच्चों की मदद जरूर करें l शिक्षा दान सबसे बड़ा दान माना गया है l

About RAVI PATEL NEWS EDITOR REPORTER KATNI

View all posts by RAVI PATEL NEWS EDITOR REPORTER KATNI →

Leave a Reply