सीतापुर / भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष रामराखन मौर्य ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर आरोप लगाया है । कि तहसील मिश्रिख में तैनात लेखपाल कृष्णकांत क्षेत्र में भ्रष्टाचार का पर्याय बने हुए है । दिनांक 14 अप्रैल को लेखपाल कृष्णकांत तिवारी ग्राम बकैना मजरा बिजान ग्रंट निवासी मंगरे पुत्र नान्हू के खेत का चक मार्ग पैमाइश करने के लिए गए हुए थे । परंतु नक्शे के आधार पर वह पैमाइश न करके मनमाने तरीके से पैमाइश करते हुए चक मार्ग की चौड़ाई आधा मीटर बढ़ा दी । वहीं सुंदरलाल पुत्र गजोधर के खेत में पस्चिम 7 मीटर चक मार्ग कम कर कर दिया । जब पीड़ित ने नक्से के आधार पर सही नाप करने की बात कही । तो लेखपाल ने कथित रूप से 10 हजार रुपए सुविधा शुल्क मांगा । पैसे न देने पर दूसरी बार पैमाइश नहीं की । इस लिए भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष रामराखन मौर्य ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर तहसील से टीम गठित करते हुए नक्से के आधार पर चक मार्ग की पुनः सही नाप कराए जाने की मांग की हैं ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।