
ज्ञापन देने से पहले तहसील कार्यालय के सामने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि कमलनाथ जी किसानों के साथ किया वायदा पूरा करो वरना हम किसानों के साथ सड़कों पर उतर कर आप की ईट से ईट बजा देंगे। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया जी और राहुल जी को मध्य प्रदेश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक ऐसी प्रक्रिया में किसानों को उलझा दिया कि जिससे किसान एकदम बर्बादी की राह पर आ गए हैं।



पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों को ज्यादा बिजली के बिल दिए जा रहे हैं इसीलिए हम बिजली के बिल जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । अगर सरकार फिर भी नहीं मानी तो जो ढोल बजाकर बिजली काटी जा रही है हम वहां जा जाकर ढोल फोड़ेंगे और कनेक्शन को खुद जोड़ेंगे । ज्ञापन देने के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की मांगों के लिए आज प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत उन्होंने यहां आकर किसानों के साथ ही ज्ञापन सौंपा है। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार किसानों से कि अपने वायदे को पूरा करेगी और तत्काल खराब फसल का मुआवजा देना शुरू करेगी । अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हम सरकार के खिलाफ सड़क पर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। सभा को पूर्व राजस्व ़मंत्री करणसिंह वर्मा ने भी संबंधित किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू नागर, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता, इछावर क्षेत्र किसान मौजूद थे।