कोलार भोपाल. हाईवे पर चलते मोटर साईकिल चालकों को छिपकर पत्थर मारने तथा गिरने पर लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरों का थाना बैरसिया पुलिस टीम ने किया पर्दाफास, एक आरोपी तथा एक विधि विरूद्ध बालक गिरफ्तार–
बैरसिया भोपाल रोड पर ग्राम तरावली कलां जोड के पास आम रोड पर दिनांक 26.09.19 को फरियादी इरशाद खां पिता बाबू खां उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ललरिया का मोटर साईकिल से अपने साथी रईस खां के साथ भोपाल से बैरसिया आते समय शाम करीबन 07.30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलती मोटर साईकिल मे पत्थर मारा जिससे की फरियादी इरशाद व उसका साथी रईस रोड पर मोटर साईकिल सहित गिर गया और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ लूटपाट करते हुये 15000/- रूपये छिन कर भाग गये जिनकी सूचना पर थाना बैरसिया मे अप.क्रमांक 710/19 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री इरशाद वली द्वारा उक्त लूट की घटना कोी गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए लूट करने वाले अपराधियाों की पतारसी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक (उत्तर क्षेत्र) श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कौशल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरसिया श्री अंकित जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बैरसिया द्वारा विशेष टीम गठित की गई। टीम ने दिनांक 26.09.19 से ही लगातार ग्राम सोनकच्छ, ग्राम करारिया तथा ग्राम ढैकपुर स्थित बिजोरी टपरों मे पूछताछ कर व लगातर दबिस देकर उक्त अज्ञात आरोपीयों के बारे मे पतारसी की गई जो संदेही सोनू कंजर (बिजोरी) द्वारा उसके एक अन्य साथी द्वारा मोटर साईकिल चालक को पत्थर मारकर लूटपाट करना मालूम हुआ जिसकी तलाश मे दिनांक 29.09.19 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम सोनकच्छ बिजोरी टपरे, ग्राम करारिया बिजोरी टपरे तथा ग्राम बालमपुर मे स्थित बिजोरी टपरे मे दबिस दी गई । आज दिनांक 02.10.19 को संदेही सोनू बिजोरी के भैसोदा जोड पर खेत मे अवैध रूप से शराब लिये खडे होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल रवाना होकर संदेही सोनू कंजर को 365 क्वाटर देशी मदिरा के अवैध रूप से रखे मिला जिसे मौके पर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसने दिनांक 26.09.19 को अपने साथी द्वारा पत्थर मारकर लूटपाट करना स्वीकार्य किया तथा दोनो ने अपने अपने घर से लूटे गये रूपये बरामद कराये उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) संभाग बैरसिया श्री अंकित जायसवाल (भापुसे), के निर्देशन मे थाना प्रभारी बैरसिया निरीक्षक एस.एन.पांडे, उपनिरी. रमन सिंह ठाकुर, सउनि सी.एल.यादव, आर.827 गजानन्द गौर, आर.1429 सचिन गुर्जर, आर.1186 मनीष राठौर की सराहनीय भूमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-
1- सोनू पिता रतनलाल कंजर (बिजोरी) गोदी पिता तल्ला उर्फ तल्लिया कंजर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तरावली कलां बिजोरी टपरा,
2. विधि विरूद्ध बालक-
जप्त माल.
1- 7100/-
2. 365 क्वाटर देशी शराब
===000===