कोलार पुलिस पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना को विफल कर बदमाशों को मय हथियार के साथ किया गिरफ्तार

भोपाल : दिनांकः- 22 सितंबर 2019- कल दिनांक 21-22 सितंबर की दरम्यानी रात को थाना कोलार रोड क्षेत्रांतर्गत विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि मदर टेरेसा स्कूल के पीछे बने टपरे पर चार-पाँच लोग डण्डा,चाकू लिए हुए है जो आपस मे बातचीत कर रहे है कि मदर टेरेसा स्कूल के सामने बने पेट्रोल पम्प से नगदी लूटने की योजना बना रहे है, कि सूचना पर कन्ट्रोल रूम व वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर अधिकारियों निर्देशानुसार पुलिस टीम गठित की गई।

उक्त टीम द्वारा तस्दीक व कार्यवाही हेतु योजनाबध्द तरीके से दबिश देने हेतु थाने पर उपस्थित बल को ब्रीफ कर टीम क्र.-1 मैं स्वयं टूआईसी उनि गजेन्द्र जौहरिया हमराह बल आर.74 कुवर बहादुर, आर. 2128 महेश सोनी को टपरे के बाँयी तरफ से दबिस देने हेतु टीम क्र.-2 मे उनि सुनील भदौरिया हमराह बल आर.3001 देवेन्द्र, आर.2941 कैलाश टपरे के दाहिनी तरफ से व टीम क्र.3 पउनि अमित भदौरिया हमराह सउनि जसवन्त सिह, प्र.आर.2394 विजय यादव सामने की तरफ से दबिश देने हेतु मय विवेचना किट के थाना मोबाइल व प्रथक प्रथक वाहनो से निर्देशित कर रवाना किया पहुँचकर पेडो के छुपाव मे रहकर देखा तथा साक्षियो को दिखाया तो रात की हल्की रोशनी मे टपरे मे बैठे पाँचो लोग आपस मे बाते कर रहे थे कि थोडी देर बाद पेट्रोल पम्प पर लोगो का आना जाना बन्द हो जाएगा तो हम सब वहा पहुचकर केसियर से नगदी लूट लेगे।

उक्त बातो को सुनने के बाद जरिए सेट से धीमी आवाज मे अन्य दोनो पार्टियो को लोकेशन देकर दबिश देने हेतु बताकर मै स्वय अपनी टीम के साथ मिलकर तीनो टीमो ने एक साथ दबिश दिया, सभी टीमो द्वारा पुख्ता घेराबन्दी कर 4 सन्देहियो को पकडा गया, किन्तु इनका एक साथी अँधेरे का लाभ उठाकर पीछे की तरफ खेतो मे भाग गया। आरोपियो के विरूध्द अपराध धारा 399, 402 भादवि 25 आर्मस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पकडे गये आरोपियों के नाम:-

  1. तिलक सांवले पिता जगन सांवले उम्र 19 साल निवासी ए सेक्टर सर्वधर्म कोलोनी धामखेडा कोलार रोड भोपाल।
  2. रंजीत मालवीय पिता ठाकुर सिंह मालवीय उम्र 24 साल निवासी ए सेक्टर सर्वधर्म कोलोनी धामखेडा कोलार रोड भोपाल।
  3. राकेश लुडेरे पिता किशोर लुडेरे उम्र 27 साल निवासी ए सेक्टर सर्वधर्म कोलोनी धामखेडा कोलार रोड भोपाल।
  4. दिलीप शर्मा पिता स्व मनोहर लाल शर्मा उम्र 19 साल निवासी अकबरपुर कोलार हाल जैन मन्दिर के पास माता मन्दिर थाना टीटीनगर भोपाल का होना बताया।

अंधेरे का लाभ उठाकर भागे हुए साथी का नाम पता पूछे जाने पर उसका नाम इमरान उर्फ चुन्नी बताया।

आरोपियों के कब्जे से मिला सामान:-
धारदार चाकू (खोखरी), छोटी टार्च, एक लोहा काटने वाली आरी की ब्लेड, सफेद पन्नी मे मिर्च पाउडर तथा मुँह बाँधने के लिए गमछा, लोहे की एक टामी , एक रस्सी, 02 डण्डे।

सराहनीय भूमिका:-

उक्त कार्यवाही में उनि गजेन्द्र जौहरिया (टूआईसी), उनि सुनील भदौरिया, पउनि अमित भदौरिया सउनि जसवन्त सिह, प्र.आर.2394 विजय यादव,आर.74 कुवर बहादुर, आर. 2128 महेश सोनी, आर.3001 देवेन्द्र, आर.2941 कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

,

Leave a Reply