महिदपुर तहसील के गांव महिदपुर रोड के रेलवे स्टेशन पर कोटा से हिसार एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर युवा संघर्ष समिति और श्री खाटू श्याम भक्त मंडली द्वारा महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक सतीश राम मीणा को एक ज्ञापन दिया और रेल मंत्री से मांग की।
वी ओ महिदपुर रोड में श्री खाटू श्याम भक्त मंडली व रेल युवा संघर्ष समिति द्वारा महिदपुर रोड में सर्वप्रथम बाबा श्याम को अर्जी लगाकर महिदपुर रोड स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक सतीश राम मीणा को एक ज्ञापन दिया गया ,और रेल मंत्री से मांग की है 19807 / 808/ 813/ 814 कोटा हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का कोटा से नागदा होकर उज्जैन महाकाल तक विस्तार किया जाए । ताकि आम जनता को बाबा महाकाल और बाबा खाटू श्याम तक सीधे जाने के लिए ट्रेन की सौगात मिल पाए। कोटा डिवीजन के नागदा से महिदपुर रोड ,आलोट, चोमेला ,सुवासरा, शामगढ़ , गरोठ ,भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा के बीच सभी ने हिसार कोटा के लिए रेल मंत्री जी को कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है। बाबा खाटू श्याम जाने वाले श्याम भक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन रोजाना बढ़ती ही जा रही है इस और रेल मंत्री को ध्यान देते हुए इस ट्रेन को कोटा से नागदा होकर उज्जैन तक किया जाए और इन सभी स्टेशनों पर ठहराव किया जाए।
बाइट 01 गोना मीना , युवा संघर्ष समिति के सदस्य, महिदपुर रोड
बाइट 02 अंकित शर्मा , श्री खाटू श्याम भक्त मंडली, महिदपुर रोड
महिदपुर से उज्जैन जिला ब्यूरो डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर