ष्कोटरा के शासकीय आवासों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर दिए निर्देश

भोपाल,
नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक आहूत कर शासकीय आवास कोटरा में आवश्यक मरम्मत कार्यों व सीवेज संबंधित कार्यों सहित अन्य कार्य एवं रहवासियों की समस्याओं को त्वरित गति से निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री हेड़ाऊ, उपयंत्री श्री दिलीप पांडेय एवं मोहल्ला समिति के अध्यक्ष श्री राम सक्सेना आदि मौजूद थे।
नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने शुक्रवार को माता मंदिर स्थित कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक आहूत की। बैठक में कोटरा स्थित शासकीय आवासों में आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और सीवेज लाईनों की सफाई एवं संधारण आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। श्री सूर्यवंशी कहा कि शासकीय आवासों में निवासरत कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से होना चाहिए। श्री सूर्यवंशी ने समस्त आवश्यक मरम्मत कार्यों के साथ ही सीवेज लाइनों की सफाई, चेंबरों की सफाई व मरम्मत तथा अन्य कार्यों को बेहतर ढंग व त्वरित गति से निष्पादित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply