कुबेरेश्वरधाम पर निशुल्क रुद्राक्ष वितरण का श्री गणेश श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसलिए बनाए नो काउंटर

 

जिला मुख्यालय के समीप चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी के निर्देशानुसार गत दिनों के शिव महापुराण के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण मासिक शिव चतुर्दशी से श्री गणेश कर दिया है यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े इसलिए समिति ने यहां पर नो काउंटरों को बनाया गया है इन काउंटरों द्वारा क्रमानुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा है रुद्राक्ष वितरण से पहले विट्ठलेश सेवा समिति की ओर से यहां पर उपस्थित पंडित विनय मिश्रा जी समीर शुक्ला सहित अन्य ने रुद्राक्ष वितरण का श्रीगणेश किया इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित अधिकारी द्वारा सभी की सभी पुलिसकर्मियों की यहां पर ड्यूटी लगाई गई है किसी प्रकार की कोई भी असुविधा यहां पर श्रद्धालुओं को ना उठाने पड़ी उसकी पर्याप्त व्यवस्था यहां पर की गई है यहां पर पार्किंग की व्यवस्था भी पूरी की गई है जहां पर पार्किंग व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके श्रद्धालुओं के लिए यहां पर पेयजल शौचालय एवं बैठने की व्यवस्था पूरी तरह से की गई है जहां श्रद्धालुओं को भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है श्रद्धालुओं को धूप से बचने के लिए यहां पर टीम सेट लगाए गए हैं और एक लाइन में आठ से नौ 10 जनों को रुद्राक्ष वितरण किया जा सकेगा रुद्राक्ष वितरण का समय सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक तक का रहेगा

, ,

Leave a Reply