भोपाल-प्रदेश में महिलाओं के लिए अब एक और नई “लाड़ली बहना” योजना बनाई गई है। इस योजना में 5 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे और जून से बहनों को एक-एक हजार रूपए प्रतिमाह मिलेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 05 मार्च से बहनों की सहायता के लिए लागू की जा रही लाड़ली बहना योजना के लिए फॉर्म भरवाने का कार्य प्रारंभ होगा। आवश्यकतानुसार शिविर लगा कर भी यह कार्य किया जाएगा। समाज के निर्धन वर्ग, जिसमें छोटे किसान, श्रमिक आदि भी शामिल हैं, के लिए यह योजना जिन्दगी को आसान बनायेगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि प्राप्त होगी। आगामी 5 मार्च से शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता बहनों से योजना के प्रपत्र भरवाने का कार्य प्रारंभ करेंगे। बहनों को इस योजना के लिए विधिवत चयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद जून माह से राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह योजना सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, बहनों को भाई का स्नेह और एक उपहार है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुख्यमंत्री किसान निधि, पीएम किसान निधि की राशि के साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को प्रतिमाह राशि प्राप्त होती है। इससे परिवार को आर्थिक सहारा मिलेगा। बुजुर्ग महिलाएँ भी अब 600 रूपए मासिक के स्थान पर एक हजार रूपए प्रतिमाह की हकदार होंगी।
बिटिया हम शर्मिंदा हैं…
पांच साल की मासूम से छिंदवाड़ा के दो युवाओं ने किया दुराचार, चार दिन तक अस्पताल में भर्ती रही गुड़िया
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। सड़क पर भीख मांगकर अपनी बेटी का पेट पालने वाली एक मां के सामने उसकी 5 साल की बेटी को उठाया… दुराचार किया और लाकर सड़क पर छोड़ चले गए। ऐसा किसी और ने नहीं छिंदवाड़ा के दो दरिंदों ने किया जिसमें एक है संजय करोसिया और दूसरा है यश साहू…घटना चार फाटक के पास की है कुछ दिन पुरानी। एक जागरूक महिला की शिकायत पर सामने आईं इस घटना ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया है। हालांकि पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ गलत करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। दोनों पर पास्को एक्ट लगाया गया है। इधर, पांच वर्षीय मासूम अभी तक सहमी है और माँ के साथ प्रशासन की देख रेख में रह रही है लेकिन घटना के करीब 10 दिन बाद भी किसी से बात नहीं कर रही है।