भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय ने लिंक रोड नंबर 01 से भीम नगर को जाने वाली सड़क एवं नाली निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। नगर निगम द्वारा लगभग 20 लाख रूपये की लागत से उक्त सीमेंट कांक्रीटीकृत सड़क एवं नाली का निर्माण कराया जा रहा है। भूमिपूजन अवसर पर पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर परिषद के सदस्य श्री आर.के.सिंह बघेल, जोन अध्यक्ष श्रीमती बृजुला संचान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व निगम अधिकारी मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय ने शुक्रवार को लिंक रोड नंबर 01 स्थित गुलाब उद्यान के समीप से भीम नगर को जाने वाली सीमेंट कांक्रीटीकृत सड़क एवं नाली निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। महापौर श्रीमती मालती राय ने इस अवसर पर स्थानीय रहवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सड़क के निर्माण से नागरिकों को आवागमन में अत्याधिक सुविधा होगी तथा पानी का बहाव भी व्यवस्थित हो सकेगा।