
सुरेश मालवीय इछावर विशेष संवाददाता
इछावर।
20 सितम्बर को शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, विषय पर तहसील स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे NYV मधु मालवीय ने कार्यक्रम का सम्बोधन करते हुए बताया कि हम देश का निर्माण तभी कर सकते है जब हम सब एक हो और आपस मे किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो तभी एक राष्ट्र बन सकता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से उषा सिंह चौहान राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि हमे जीवन मे आगे बढ़ना है तो हमें लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए हमें खुद का आकलन और तैयारियों में सुधार करते जाना जरूरी है।
अगर हम सकारात्मक रवैये के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तो उसे पाना कठिन नहीं है जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें लक्ष्य की जरूरत होती है। बिना किसी लक्ष्य के किसी भी दिशा में आगे बढ़ना मुश्किल है भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे देवेंद्र ठाकुर को प्रथम स्थान मिला निकिता वर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुए एवं जगदीश परमार को तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ जिसमें जजेस में उषा सिंह चौहान दीप्ति, चौरसिया ,कल्याणी परमार ,ललिता केलोदिया आदि रहे इस अवसर पर प्रोफेसर एस.सी. राठौर, डॉ. आर. बी. मरकाम, प्रोफेसर धर्मेंद्र खैरवार, प्रोफेसर शरद मेश्राम, प्रोफेसर सीताराम विश्वकर्मा, प्रोफेसर आदि आभार व्यक्त मनीषा मालवीय संजना ठाकुर पूजा बामनिया एवं अनिता ठाकुर ने किया


