झाबुआ दिनांक 20 10 2023 को पेसा कानून को लेकर कानूनी प्रशिक्षणकी कार्य शाला का आयोजन मधुकर बाल विकास स्कूल फूल मॉल में रखा गया जिसमें 20 गांव के लोग शामिल रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विघ्न हरा चेरेटिबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने पेसा कानून एक्ट के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया साथ ही आगमी चुनावों मै अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया, तथा मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया गया और ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया, इस अवसर पर भोपाल से आए एकता परिषद के प्रदेश संयोजक दीपक अग्रवाल ने भी पैसा कानून को लेकर कहा कि जब तक ग्राम कमेटी पंचायत मैं शामिल नहीं होगी तब तक पंचायत कोई भी काम नहीं कर सकती उन्होंने कहा कि आदिवासियों परंपरा और उनके मान सम्मान को लेकर एकता परिषद सदा कार्य करती रहेगी परिषद जन संगठन गरीबों के हित में उनका हक अधिकार दिलाने में काम करता है और करता रहेगा श्री अग्रवाल को एकता परिषद जन संगठन के मुखिया जाम सिंह भाई मवड़ी ने अपने गांव की समस्याओ के बारे मै अवगत कराया,बिया डाबर से आई कैसा बेन नेभी अपनी समस्या बताई,झरणीया से आए तार सिंह भाई ने भी अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया इसी तरह हर गांव के किसानों ने अपनी बात को रखा,एकता परिषद जन संगठन की संभागीय संयोजक दुर्गा पवार ने बताया कि जल जंगल और जमीन किसानों के जीने का संसाधन है और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण किसान पलायन होते हैं पेसा कानून आदिवासी क्षेत्र के सभी ब्लॉको में लागू हो चुका है पर किसानों को अभी तक इस कानून के बारे में पता नहीं इसीलिए एकता परिषद जन संगठन छोटी-छोटी बैठक करके लोगों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहा है साथ में ही मतदाता जागरूकता अभियान भी चल रहा है पेसा कानून की जानकारी अगर लोगों तक पहुंच गई तो गांव का विकास होगा और लोग पलायन जाने से भी रुकेंगे,शराबबंदी और दहेज प्रथा को लेकर भी एकता परिषद जन संगठन निरंतर काम करता है इस प्रशिक्षण में एकता परिषद जन संगठन के कार्यकर्ता रामलाल पाल दीपक कुमार,मांगू मेड़ा का
सराहनीय सहयोग रहा
झाबुआ से ब्यूरो चीफ रणवीर सिंह सिसोदिया