हाईकोर्ट के आदेश के तहत ढाबा थोड़ा, कार्रवाई जारी

पीथमपुर हाई कोर्ट के आदेश के तहत ढाबा तोड़ा। कार्रवाई जारी ।
लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ
पीथमपुर महू नीमच रोड छत्रछाया गेट के पास , महेश ढाबा को कोर्ट के आदेश के तहत आज करीब शाम 4:बजे नगर पालिका द्वारा तोड़ दिया गया। ढाबा संचालक महेश वर्मा द्वारा स्टे लिया गया था ।वह खारिज हो गया।


हाई कोर्ट का आदेश मिलते ही नगरपालिका कर्मचारी एवं अधिकारी उमा शंकर श्रीवास्तव, कमल दुबे ,प्रेम चौहान, राकेश गोरे रुपेश सूर्या ,विजय अहीर ,राजेंद्र राठौर, आशीष मिश्रा, संजय भैरवे, सहित नगरपालिका का दल अपने संसाधनों को लेकर ढाबा तोड़ने पहुंचा। ढाबे को तोड़ दिया। तोड़ने के बाद,मलबा हटाने का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। जो अभी तक जारी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: