लघु उद्योग भारती पितमपुर इकाई द्वारा जिला उद्योग केंद्र को महाप्रबंधक को ज्ञापन

लघु उद्योग भारती पीथमपुर इकाई द्वारा जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक को ज्ञापन
पीथमपुर ( लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ)
पीथमपुर लघु उद्योग भारती मध्यप्रदेश के आग्रह पर लघु उद्योगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के विभिन्न इकाइयों पर धरना, ज्ञापन आयोजन किया जाना है उसी कड़ी में
लघु उद्योग भारती पीथमपुर इकाई द्वारा जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक पीथमपुर को ज्ञापन दिया जाना तय किया है।
जिसमें लघु उद्योगों की भूमि को बिना औद्योगिक प्रयोजन बदले फ्री होल्ड में परिवर्तित करना,दोहरे कर, मापदंडों के खिलाफ, बैंक लोन में बंधक सम्पत्ति पर स्टाम्प ड्यूटी समाप्त करने,
छोटे उद्योगों के लिए 3000 से 5000 वर्ग फीट के औद्योगिक प्लॉट डी आई सी अथवा ए के वी एन द्वारा आवंटन किया जाएं।भवन पर भी सब्सिडी मिलने तथा
कोई दुर्घटना होने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के स्थान पर धारा 304A लगने बाबत
म.प्र. के निविदाओं में म.प्र. की लघु इकाइयों को 50 प्रतिशत आर्डर निश्चित करवाने हेतु,आदि समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन उद्योग केंद्र महाप्रबंधक को  दीया


इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
ज्ञापन वाचन शुभम् पाराशर ने किया। मुख्य रूप से लघु उद्योग भारती के
संभाग कार्यकारी राजेंद्र दुबे, पीथमपुर इकाई अध्यक्ष जी.टी.नारखेडे, सचिव राजेश जैन,कोषाध्यक्ष दिलीप कछावा
उपाध्यक्ष रविन्द्र पांडे गोपाल जायसवाल,जयंती भाई पटेल
सहसचिव शुभम् पाराशर, राकेश साहू, राजेश पांचाल ,राधेश्याम मुजाल्दे ,
कल्याण सिंह, मनोज शर्मा, संजय वर्मा, प्रदीप साहू, भगवान दास सूर्यवंशी ,सहित काफी संख्या मे लघु उद्योग भारती के सदस्य उपस्थित थे।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply