
अमानक पॉलीथिन के खिलाफ अब कॉलोनियों में भी चलाया अभियान।
पीथमपुर( धार लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ)
पीथमपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल एवं स्वास्थ्य निरीक्षक बीएस मेहता के आदेश अनुसार ,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अमानक पॉलीथिन जब्ती अभियान चलाया गया ।जिसमें 2 किलो अमानक पॉलीथिन ,के साथ पानी पाउच ,थर्माकोल के प्लेट , दोने, डिस्पोजल गिलास ,इत्यादि जप्त किए गए ।जब्ती के दौरान 3 हजार तीन सौ सो रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। कार्यवाही में हाउसिंग बोर्ड के सफाई पर्यवेक्षक इंद्र भैरवे ,संजय चावरे, राजेंद्र पंडित, मनीष विनोद विजय पंडित ,एवं टीम के सदस्य साथ में थे। टीम प्रभारी प्रेम कुमार चौहान ,रमेश रोमरे ,द्वारा चालानी कार्रवाई की गई कार्यवाही के दौरान दूध डेरी,व्यापारियों एवं एवरफ्रेश की दुकानों पर पानी पाउच , डिस्पोजल पाए, उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें समझाइश दी गई यह दोबारा इनका प्रयोग ना करें। और नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें।