
पीथमपुर से लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
बेटमा
अमर शहीद मोहनलाल सुनेर की शहादत को चिरस्थायी बनाने के लिए शहीद के ग्राम पिपलिया में उनकी प्रतिमा व स्मारक का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिमा का अनावरण पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल गुरमीत सिंह साहब एवं शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन गिरी द्वारा किया गया शहीद का गृहग्राम उस वक्त देशभर की मीडिया की सुर्खियों में रहा जब देश भक्त युवाओं की टोलियों ने शहीद के परिजनों का सर्वसुविधायुक्त मकान में गृह प्रवेश करवाया था। बीते 27 सालों से उत्पीड़न झेल रहे शहीद के परिवार को शहीद समरसता मिशन ने 31जुलाई 2018 को संकल्प लेकर 11 लाख रुपए की राशी एकत्रित करने का लक्ष्य रखा। 26 अगस्त को भूमिपूजन ओर 15 अगस्त 2019 को शहीद के परिवार का मकान में प्रवेश करवाया था। मिशन संस्थापक मोहन नारायण ने बताया कि प्रदेश का पहला प्रयोग है इस मौके पर गांव व आसपास के सैकड़ों लोगों ने शहीद की याद में गांव से चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली शहीद की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। और सम्मान में समस्त लोगों ने सेल्यूट मार्कर उनका सम्मान किया।