पूरे गांव ने मिलकर निकाली चुनरी यात्रा

पूरे गांव ने मिलकर निकाली चुनरी यात्रा
पीथमपुर( लक्ष्मी नारायण पवार ब्यूरो चीफ धार)
आज ग्राम अकोलिया ग्राम वासियों मैं एकता की मिसाल कायम करते हुए ,पूरे गांव के ग्राम वासियों ने मिलकर ,अकोलिया माताजी के मंदिर से मरी माता मंदिर तक, भव्य चुनरी यात्रा निकाली ,यात्रा का आयोजन श्री लालू शर्मा जी द्वारा किया गया । जिसमें प्रमुख रुप से अर्पित नागर युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष पीथमपुर, विजय सिंह रघुवंशी ,बाबूलाल रघुवंशी ,पंकज रघुवंशी ,बाबूलाल चौधरी ,बाबूलाल धाकड़ ,राहुल नागर, दीपक रघुवंशी ,संजय शर्मा , संदीप नागर ,कमल डाबर सहित सभी ग्रामवासी काफी तादात में उपस्थित रहकर चुनरी को लेकर चल रहे थे।
सारा गांव देवी मां की भक्ति में लीन था। चुनरी यात्रा के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
उक्त जानकारी अर्पित नागर ने दी।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply