
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना (गरबा में दिखी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल)
पीथमपुर( लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ धार)
शासकीय विद्यालय बगदून में छात्र-छात्राओं ने’नगर के सेक्टर 3 इंडोरामा में स्थित वार्ड नंबर 28 में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगदून मैं छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगी वेशभूषा में तैयार होकर गरबा नृत्य कर, विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का दिल जीत लिया। बच्चों के साथ गरबा नृत्य में विद्यालय की शिक्षिका सरिता जैन, श्रीमती सुशीला अलावा, विद्या बोरासी मेम ने भी बच्चों के साथ डांडिया नृत्य कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अर्जुन वर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक नारायण शास्त्री ने कहा कि हम विद्यालय में सभी प्रकार के उत्सव मनाते हैं। विद्यालय में सभी वर्ग के छात्र छात्रा ने एक साथ गरबा नृत्य कर समरसता की मिसाल पेश की। और दिखा दिया मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। छात्रा सिमरन कृष्ण का रूप व रामा द्वारा राधा का रूप धारण कर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया।