पीतमपुर से लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ धार

सभी साथियो को मेरा क्रांतिकारी जय भीम साथियो आज दिनाँक 6/10/2019 को पीथमपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित अम्बेडकर गार्डन में भीम सेना (आर्मी) के (म०प्र) संयोजक डॉ०हेमंत कुमार हिरोले जी के नेतृत्व में ओर सभी साथियों द्वारा आज श्रम दान किया गया साथियो डॉ०हेमंत कुमार हिरोले जी ने बताया कि हमारे देश के सबसे बड़े विश्व रत्न

महापुरुष डॉ भीमराव आंबेडकर जी ने हमारे समाज से जातिवाद भेदभाव जैसी गंदगी को जड़ से निकल कर आज हमे उज्ज्वल भविष्य दिया ऐसे महापुरुष के स्मारक के आस पास की गंदगी को हमे देखकर अनदेखा नही करना चाहिए ।। इसी तरह डॉ०हेमंत कुमार हिरोले जी ने सभी साथियों से निवेदन किया कि हम सभी को इस स्मारक की साफ सफाई खुद ही करनी होगी और सभी साथियों ने आज अपना श्रम दान किया अपना योगदान दिया इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से भीम सेना (आर्मी) मप्र संयोजक डॉ हेमंत कुमार हिरोले जी मातोश्री रमाबाई जनकल्याण से सुरेंद्र ढोके जी । खातरकर जी। वाल्मीकि समाज से सोनू जी भीम सेना (आर्मी) जिलाध्यक्ष अविनाश सोनवणे ।। इन सभी साथियों ने आज अपना श्रम दान किया में सभी साथियों को नीला सलाम करता हूं ओर आप सभी साथियों से निवेदन करता हूं की आप भी जहाँ जहाँ बाबा साहब जी की प्रतिमा है वहाँ साफ सफाई बनाय रखे । ।।जय भीम जय मूलनिवासी ।।। आपका अविनाश सोनवणे भीम सेना (आर्मी) जिलाध्यक्ष धार ।