
सुप्रसिद्ध भजन गायक का का सम्मान किया
पीथमपुर ( से लक्ष्मी नारायण पवार ब्यूरो चीफ धार
सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव जी के प्रथम नगर आगमन पर पीथमपुर श्री वैष्णव बैरागी चतु:स समाज मप्र परिवार की और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया पिथमपुर आने के पश्चात आशा जी खंडवा वाली मैया के दर्शन कर अध्यक्ष महेश बैरागी के निज निवास पहुँची व परिवार जन सें भेंट की उसके बाद रात्रि जागरण देपालपुर के लिए रवाना हुई समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश जी बैरागी के नेतृत्व मे
सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेंद्र बैरागी गिरवर बैरागी माखन वैष्णव शुभम वैष्णवसंजय वैष्णव हेमंत वैष्णव विकास वैष्णव आदि कई गणमान्य समाज बंधु की उपस्थिति में स्वागत किया गया ।