धार से लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट

जीवनदायिनी मां नर्मदा जयंती पर पीथमपुर नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव संजय वैष्णव अमृत जैन प्रकाश धाकड़ हंसराज पटेल रंजीत भंडारी अनूप मीणा गणेश जयसवाल कालू सिंह मारू बालाराम मीणा अजीत सिंह ठाकुर मलखान सिंह तोमर प्रभु राम बिरला संजय सोनी काफी तादाद में लोग उपस्थित थे। नगर वासियों ने श्रद्धा भक्ति से मां नर्मदा जी की जयंती मनाई।