
आज दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन , शाम को होंगे रावण दहन के कार्यक्रम
पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में आज दुर्गा विसर्जन के चल समारोह सुबह से निकल रहे हैं जो शाम तक चलेंगे।
नगर पालिका पीथमपुर द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए संजय तालाब पर कृतिम कुंड बनाकर माता रानी की मूर्तियां विसर्जन की तैयारियां कल ही कर ली थी ।नगर पालिका के रूपेश सूर्या ,अजय पटेल, पूरी टीम लगी हुई है। पुलिस विभाग भी मुस्तैद है। पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक मनोहर सिंह चौहान पूरे दल के साथ ,पुलिस जवानों सहित् व्यवस्था संभाल रहे हैं। पूरा क्षेत्र की 200 से अधिक पंडालों में से मूर्तियां पीथमपुर संजय जलाशय में ,महेश्वर मंडलेश्वर, वह आस-पास के तालाबों में विसर्जन के लिए जुलूस के रूप में माता जी को विदाई दे रहे, ढोल ढमाके ,आतिशबाजी, के साथ माता रानी को विदाई दे रहे हैं।
आज शाम को कई स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम होगा। प्रमुख रूप से पुराना हॉट मैदान, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जयनगर, छत्रछाया , सागौर कुटी , बगदून, धन्नड, सागौर सहित आसपास के क्षेत्र में रावण दहन का कार्यक्रम आतिशबाजी के साथ होगा कहीं-कहीं पर भगवान श्री राम की झांकी भी निकाली जाएगी।