जय महाकाल दुर्गा समिति द्वारा आज निकाला चल समारोह

लक्ष्मी नारायण पवार की रिपोर्ट धार जिला ब्यूरो चीफ

जय महाकाल दुर्गा समिति द्वारा आज निकाला चल समारोह
पीथमपुर आज दोपहर 12:00 बजे मकेनिक नगर से जय महाकाल दुर्गा समिति द्वारा दुर्गा जी विसर्जन हेतु विशाल चल समारोह निकाला गया।
जो मैकेनिक नगर से होते हुए, मुख्य मार्ग से, महू की ओर जाकर ,भाटखेड़ी स्थित जलाशय में विसर्जन किया गया।
चल समारोह में ऊंट, घोड़े, बैंड बाजे, के साथ कई झांकियां शामिल हैं। जिसमें हनुमान जी, भोलेनाथ ,दुर्गा जी सहित अनेक देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल है।
चल समारोह में प्रमुख रूप से बजरंगी, अनिल भाबर, अनूप राजपूत, अरुण बुंदेला , हिम्मत सिंह ,रवि सद्दाम, आदि कार्यकर्ता व्यवस्था संभालते हुए चल रहे थे।
जानकारी समिति के अनूप राजपूत ने दी।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply